Dehradunhighlight

ठंड में और ठंडी पड़ी देहरादून पुलिस, लड़का कई दिनों से लापता, दर-दर भटक रहे मां-बाप

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक दुखी परेशान माता-पिता को अब तक आस है और आप सभी की मदद की दरकार है लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आई है. गुमशुदा को ढूंढने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

दरअसल कारगी चौकी ग्रांट निवासी एक 17 साल का लड़का बीते कई दिनों से लापता है. हमने इससे पहले 10 अक्टूबर को बच्चे को ढूंढने के लिए खबर प्रकाशित की थी,जो आज तक नहीं मिला है. लड़के के माता-पिता ने अपने बच्चे को ढूंढने में जी-जान लगा दी है लेकिन अभी तक उनके गुमशुदा बेटे कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस भी ठंड में और ठंडी पड़ गई है.

हाथ में हाथ धरे बैठी है पुलिस, देहरादून एसएसपी से हमारी अपील

गुमशुदा लड़के के माता-पिता परेशान हैं औऱ बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. गुमशुदा के परिवार वालों ने पुलिस से भी मदद मांगी है लेकिन पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है. वहीं लड़के माता पिता ने अब मीडिया की मदद ली है और लोगों से गुमशुदा बेटे को ढूंढने में मदद मांगी है. इस खबर के माध्यम से हम देहरादून एसएसपी से अपील करते हैं कि इस खबर को प्रमुखता से लें और पुलिस को बच्चे को ढूंढने का कड़ा निर्देश दें और पूछताछ करें.

18 जुलाई 2019 से लापता बेटा, मीडिया-जनता से मांगी मदद

मिली जानकारी के अनुसार गुमशुदा लड़के का नाम आदित्य भारद्वाज पुत्र अतुल कुमार शर्मा है जो कि कारगी चौक ग्रांट-111, देहरादून के निवासी है. गुमशुदा लड़के के माता-पिता ने पुलिस की मदद मांगते हुए बताया कि उनका बेटा साइकिल पर सवार था जो कि 18 जुलाई 2019 से लापता है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों के घरों में जाकर भी देखा और पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. उन्होंने पुलिस को भी तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उनके बेटे को ढूंढने में पुलिस हाथ पैर तक नहीं हिला रही पूछताछ कोदूर की बात है. लेकिन अब भी परिवार वालों ने हार नहीं मानी है. गुमशुदा के माता पिता ने अब आम जनता से मदद मांगी है.

पहचान

आयु 17 साल, रंग सांवला, कद-5 फुट दो इंच, काली पेंट, ग्रे कमीज पहने एक काला  बैग हाथ में लिए है और साइकिल पर 18-7-2019 दोपहर लगभग 3 बजे से घर से लापता है.

कोई भी जानकारी मिलने पर आप इन नंबरों पर सम्पर्क करें

मोबाइल नंबर-9837620949, 8126857169

Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand news

Back to top button