Big NewsUttarkashi

उत्तराखंड में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का कहर, उत्तरकाशी में संदिग्ध मरीज ऋषिकेश एम्स रेफर

black fungus

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में अब कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का कहर भी बरपना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं बता देती है पहाड़ी क्षेत्रों में भी ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज सामने आने लगे हैं। बता दें कि अब तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 25 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। वहीं दो मौतें भी इससे हो चुकी है।जिससे एक बार फिर सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस की बीमारी पहाड़ों में भी फैल रही है। जी हां बता देगी उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में  ब्लैक फंगस जैसे लक्षण सामने आए है यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटा था। फिलहाल मामले की गंभीरता को लेते हुए उत्तरकाशी जिला अस्पताल के डक्टरों ने मरीज को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। बता दें कि पहले संदिग्ध मरीज को दून के मैक्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कियाा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि व्यक्ति को ब्लैक फंगस की बीमारी है या नहीं।

Back to top button