देहरादून: सरकार ने कोरोना काल में भी नगर निकायों के लिए बजट जारी कर दिया है। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों में पड़ने वाली नगर पंचायतों को पांचवें राज्य वित्त आयोग से गैर निर्वाचित बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री नगर पंचायतों को 50 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। साथ ही राज्य की निर्वाचित नई और पुरानी नगर पंचायतों को भी 15 करोड़ 86 लाख का बजट जारी किया गया है।