सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने गाइडलाइन जारी की जिसमें सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स और थिएटर में शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के साथ ही हर समय व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा और हर शो के बाद सिनेमाघर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा उसके बाद ही दूसरा शो शुरू होगा। टिकट घर पर भीड़ ना लगे इसलिए ऑनलाइन टिकट पर भी बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बता दें कि इसके साथ सिनेमा हॉल में मूवी का लुत्फ उठाने आ रहे लोगों का नंबर पता नोट किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमित और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की आसानी से पहचान हो सके औऱ इसी के साथ स्वास्थय विभाग की टीम को उनको ढूंढने और उपचार करने में आसानी हो. सरकार ने साफ किया है कि गाइडलाइन का पालन न करने वाले सिनेमाहॉलों के मालिक और मूवी देखने आने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।