Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंगः आज यहां आंधी का खतरा, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट, रहें सावधान!

aiims rishikesh

देहरादून: मौसम लगाता बदल रहा है। दिन में चटख धूप और रात को तेज आंधी और बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिनभर मौसम खुशगवार बना रहा, लेकिन रात को आंधी के साथ बारिश हुई। आज भी राजधानी देहरादून में चटक धूप खिली हुई है।

मौसम विज्ञानियों ने देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम के बदले मिजाज के चलते आंधी के साथ बिजली कड़कने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Back to top button