highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कंटेनमेंट जॉन में सैंपलिंग के दौरान मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : कोरोना का कहर अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन ने शहर के 2 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन बनाया है, पीलीकोठी और दो नहरिया में माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन बनाये गए है, स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां लगातार सैम्पलिंग कर रही है, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है, आज़ वहां 58 लोगों की सैम्पलिंग की गई है जिसमें एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, स्वास्थ विभाग की टीम को लगातार सैम्पलिंग करने के निर्देश दिये गये हैं इसके साथ ही जरूरत की चीजों के लिए क्षेत्र में एक दुकान को खुलवाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि प्रशासन की टीम लगातार अभियान चलाकर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है, उसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी सेंपलिंग बढ़ा दी गयी है

Back to top button