Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : सोशल मीडिया पर फैलाई लॉकडाउन की झूठी खबर, सीएम ने SSP से कही ये बात

Bjp uttarakhandदेहरादून । सोशल मीडिया में आज उत्तराखंड में पूरे प्रदेश में फिर से 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लॉकडाउन फेक खबर प्रसारित की जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पुनः 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लाॅकडाउन संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर को पूरी तरह से असत्य और भ्रामक बताया है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसएसपी देहरादून को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर लॉकडाउन की भ्रामक खबर कहां और किसके द्वारा फैलाई गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button