Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : लापरवाही पड़ी भारी, एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना से संक्रमित

appnu uttarakhand newsउधमसिंह नगर : कोरोना को लेकर उत्तराखंड, उधमसिंह नगर जिले के किच्छा से बड़ी खबर है जहां प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उधमसिंह नगर में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 5 मामले सामने आए। मंगलवार को कुल 7 मामले सामने आए।

बड़े भाई से छोटे भाई-बहन कोरोना संक्रमित, माता-पिता सुरक्षित

बड़ी खबर उधमसिंहन नगर के किच्छा से है। जानकारी मिली है कि किच्छा में जिन दो लोगों में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई है उनमे एक 19 साल की लड़की और एक 13 साल का लड़का शामिल है जो किच्छा के चीनी मिल कॉलोनी निवासी हैं। कुछ दिन पहले इन दोनों कोरोना पॉजिटिवों का बड़ा भाई कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था और उसे गंभीरता से नहीं लिया गया जो की भारी पड़ गया। उसी कोरोना पॉजिटिव युवक के भाई बहन भी कोरोना के शिकार हो गए। आज युवक के भाई-बहनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक के बहन की उम्र 19 साल जबकि भाई की उम्र 13 साल है। वहीं राहत भरी खबर ये है कि युवक के माता पिता औऱ एक अन्य भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इस मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। होम क्वारन्टाइन युवक पर गंभीरता से नजर नहीं रखी गई। कोरोना पॉजिटिव युवक को होम क्वारंटाइन किया गया था और रिपोर्ट बादमे आई जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बागेश्वर में 20 व 35 साल के व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि

जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर में 20 व 35 साल के व्यक्तियों कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल जनपद में दो मामलों के साथ अब इस जिले में पाजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है वहीं  उधम सिंह नगर में भी आज दो केस मिले हैं। वहीं उधमसिंह नगर में कुल कोरोना केसों की संख्या 22 हो गई है। यूएसनगर में 19 साल की एक लड़की और 13 साल के एक बालक को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। नैनीताल में 22 साल के एक युवक और 14 साल के एक बालक को पाजिटिव पाया गया है।

मंगलवार को 7 मामले सामने आए 

बता दें कि आज मंगलवार को 7 मामले सामने आए हैं जिनमे से दो नैनीताल, 2 उधमसिंह नगर, 2 बागेश्वर और एक पौड़ी से हैं। वहीं बीते दिन दो मामले उत्तरकाशी और एक चमोली में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

Back to top button