Big NewsDehradun

शीतकालीन सत्र : सदन के बाहर से ही सरकार को घेरना शुरु, प्रीतम ने CM से मांगा इस्तीफा

cm pushkar singh dhami

देहरादून : बीते दिन सीएम धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को अपने लेटर हेड पर एक पत्र लिखकर सीएम के मौखिक आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस के पकड़े गए तीन वाहनों का चालान निरस्त करने की बात की है. जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद सीएम ने पीआरओ को सस्पेंड करदिया है। वहीं अब कांग्रेस को एक अहम मुद्दा सरकार को सदन में घेरने का मिल गया है।

लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने तो सरकार को सदन के बाहर से ही घेरना शुरु कर दिया और मीडिया को दिए बयान में सीएम से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीआरओ के लेटर हेड मामले के बाद सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अब मौलिक अधिकार नहीं. तत्काल सीएम इस्तीफा दें।

प्रीतम सिंह ने कहा कि चिट्ठी में साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री ने मौखिक आदेश दिए। PRO ने तो सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से इस्तीफे की मांग की।

https://youtu.be/kiRTd9Zz3nI

Back to top button