highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड की इन बच्चियों की सोच को सलाम, गरीबों के लिए चौकी इंचार्ज को सौंपा ‘गुल्लक’

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : कोरोना वायरस की महामारी से जहाँ देश जूझ रहा है और गरीबों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो वहीं इन गरीबों की मदद के लिये देश के कौन कौन से सहायता के हाथ आगे आ रहें हैं उधम सिंह नगर में एक 8 वर्ष सहित दो छोटी बच्चियों ने अपनी गुल्लक में जमा पूंजी को प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है। इन बच्चियों ने जाते पुलिस को देख कर उन्हें रोक अपने जमा किये गए पैसे गरोबों की सेवा के लिए दे दिए जिसको देख कर सभी हैरान रह गए। इनकी जमा किये गए पैसे 1963 रुपये निकले हैं तो वहीं इनके पिता ने 5 हजार रुपये का चेक दिया।

अनिल जोशी ने सीएम राहत कोष में जमा किए

आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के मोहल्ला आर्यनगर की बालिका अनुष्का सैनी जिसकी उम्र 8 वर्ष है जिसने आज घर के सामने हाइवे पर जा रहे सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को अपने नन्हे हाथों से अपनी गुल्लक प्रदान की। अनुष्का ने दिसम्बर माह 2019 से गुल्लक में पैसे जोड़ना शुरू किए थे। अनुष्का को यह पता नही था कि जमा की गई पूँजी गरीब लोगों के काम आएगी। अनुष्का द्वारा जमा किये गए 1963 रुपये को अनिल जोशी ने सीएम राहत कोष में जमा करा दिये। छोटी बच्ची द्वारा पहल को देखकर चौकी इंचार्ज अनिल जोशी की आँखे नम हो गई। जहां तीन बच्ची  एकता सैनी कक्षा 8 की छात्रा गीतांजलि  कक्षा 5 ओर अनुष्का सैनी कक्षा 3 की छात्रा हैं।

पिता के साथ गई थी बाजार, दिखा गुल्लक

अपने पिताजी के साथ सप्ताहिक बाजार मैं किसी काम से गई थी सामने रखी मिट्टी की गुल्लक को देखकर खरीदी और दिसंबर से पूंजी जमा करना शुरू कर दी थी। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए उन्होंने अपनी जमा पूंजी गरीबो को दे दी है।

Back to top button