
ऋषिकेश : देश भर में 3 मई तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है। बात करें ऋषिकेश पुलिस की तो पुलिस ने आज लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अनावश्यक रूप से वाहन चलाने पर 15(पन्द्रह) चार पहिया वाहन सीज किए।
जिले के एसएसपी और डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जो बेवजह वाहन लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है और इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 चार पहिया वाहन सीज किए।लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।