Dehradunhighlight

उत्तराखंड में फिर बदलेगा का मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Bad weather alert

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जी हां बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। यह सिलसिला 1 जून तक जारी रहेगा यानी कि लोगों को गर्मी से 1 जून तक राहत मिली. हालांकि अभी देहरादून हरिद्वार समेत कई जिलों में गर्मी है और चटक धूप खिली हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 29 मई को प्रदेश के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जनपदों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है हालांकि, तमाम क्षेत्रों में बादल छाए रहने की भी आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त 31 मई और 1 जून को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Back to top button