Dehradunhighlight

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष ने किया हंगामा

devbhoomi news

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू की गई। सत्र शुरु होते हैं नियम 310 के तहत हरिद्वार कुम्भ में हुए कोविड जांच फर्जीवाड़ा में चर्चा की मांग की गई औऱ विपक्ष ने इसकी जांच की मांग की। विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया. नियम 58 के तहत कोविड जांच फर्जीवाड़े पर चर्चा होगी।

बता दें कि सरकार की ओर से 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा कई विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही है। इसके अलावा जिलों के गठन समेत अन्य मसलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है। वहीं बता दें कि इससे पहले मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयेश, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत समेत सात पूर्व विधायकों श्रद्धांजलि दी गई।

Back to top button