Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी का लाल शहीद, यमुना घाटी में शोक की लहर

breaking uttrakhand newsनौगांव: उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गांव का सजवाल देश के लिए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के सोपियां में तैनात एसएसबी के जवान सत्या लाल को गोली लगी गई।

जवान का पार्थिव शारीर आज शाम तक उनके गांव पहुंचने की सम्भावना है। परिवार वालों को सेना कैंप से रात को उनके शहीद होने की सूचना दी गई। सत्या लाल के दो बच्चे हैं। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button