highlightNainital

उत्तराखंड : जोश में युवा विधायक सुमित हृदयेश, सरकार को घेरने की तैयारी पूरी

cabinet minister uttarakhand
हल्द्वानी: पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र कल यानी 29 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की मजबूत तैयारी की है। कांग्रेस में अभी भले ही नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो सका है, लेकिन विपक्ष सदन में अपनी बातों को मजबूती से रखने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

 

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का चयन जल्द हो जाएगा क्योंकि आज कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक है। यही नहीं आलाकमान जिसको भी नेता प्रतिपक्ष तय करेगा उस पर सब सहमत होंगे। नेता प्रतिपक्ष के चयन पर हरीश रावत गुट और प्रीतम सिंह के गुट आमने-सामने है। इस पर सुमित हृदयेश ने कहा की कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।

वहीं, सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी और पूरे प्रदेश की समस्याओं को कांग्रेस सदन में मजबूती से रखेंगे, यदि उनको लगेगा कि सरकार सही दिशा में काम करने जा रही है तो वह सरकार का साथ देंगे, नहीं तो एक मजबूत विपक्ष की आवाज सदन में कांग्रेस उठाएगी, सुमित ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिहाज से 13 महत्वपूर्ण बिंदु है जिनको वह सदन में उठाने का काम करेंगे।

Back to top button