Big NewsUdham Singh Nagar

नैनीताल लाइव VIDEO : बाइक सवार ने की उफनते नाले को पार करने की कोशिश और फिर जो हुुआ….

नैनीताल: बरसात के दौरान तेज बहाव वाले रपटों में रिस्क लेने वाले बेवकूफों की पहली तस्वीर उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से आ रही है। चोरगली नाले में जबरदस्ती मोटर साइकिल लेकर मौत को चुनौती देने वाले युवक की मोटर साइकिल देखते ही देखते बह गई और उसकी जान पर बन आई।नैनीताल जिले में हल्द्वानी से चोरगलिया होते हुए नैपाल बॉर्डर तक जाने वाले मोटर मार्ग में पड़ने वाला चोरगलिया नाला उफान पर चढ़ा था।

बीती रात पहाड़ों में तेज बरसात के बाद नदियां नाले उफान पर आ गए। सड़क के दोनों तरफ वाहन चालक पानी के घटने का इंतजार करने लगे। इसी बीच एक मोटरसाइकिल चालक हड़बड़ाहट में आया और उसने जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल रपटे को पार करने के लिए डाल दी। मना करने के बावजूद युवक सड़क के गहरे हिस्से से निकल रहा था कि अचानक पानी के तेज बहाव ने उसकी मोटरसाइकिल को एक तरफ खींच लिया। युवक अपनी मोटर साइकिल बचाने लगा तो उसकी खुद की जान को खतरा हो गया। लोगों के समझाने पर युवक बहती मोटरसाइकिल छोड़कर नाले के सुरक्षित ऊपरी हिस्से में पहुँच गया। प्रशासन के लगातार अपील करने के बावजूद लोग ऐसी घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं, जो उनकी जान खतरे में डाल रहा है। हादसे में गनीमत यह रही की बाइक तो बह गई लेकिन युवक की जान बच गई।

Back to top button