Pauri Garhwal

कोटद्वार : विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kotdwar breaking

कोटद्वाक : कोटद्वार पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आऱोपी को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2021 को वादी प्रकाश डबराल ने राजस्व क्षेत्र लंगूरवल्ला-3, पौड़ी गढ़वाल ने क्षेत्र की राजस्व पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जिस कारण 11 अक्टूबर 2021 को उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राजस्व क्षेत्र लंगूरवल्ला विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया था। वहीं एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को इस मामले की जांच करने और जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जगह-जगह दबिश दी और आज मंगलवार को आरोपी रोहित धूलिया पुत्र मनोज कुमार धूलिया को तहसील कोटद्वार से आज गिरफ्तार किया और कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

आरोपी का नाम पता
1. रोहित धूलिया पुत्र मनोज कुमार धूलिया निवासी ग्राम- धुलगांव, पो- राजबाट, तहसील- कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
2. आरक्षी चेतन सिंह

Back to top button