highlightUdham Singh Nagar

JEE-NEET परीक्षा पर उच्च शिक्षा मंत्री का बयान, बर्बाद नहीं होने देंगे छात्रों का साल

Breaking uttarakhand news
किच्छा : देश मे कोरोना काल के बीच चल रहे NEET व JEE की परीक्षाओं पर राजनीति घमासान चल रहा है जहां अब विपक्ष इसे मुद्दा बना केंद्र को घेरने में लगी है और लगातार बयान बाज़ी हो रही है। जिसको लेकर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने भी मीडिया को अपना बयान दिया है। धन सिंह रावत की मानें तो बच्चों का साल खराब नही होने दिया जाएगा। इस परीक्षा की घोषणा करने से पूर्व सभी शिक्षा मंत्रियों की राय ली गयी थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उधम सिंह नगर के किच्छा मॉडल डिग्री कॉलेजों का निरक्षण किया. इसी दौरान  मॉडल डिग्री कॉलेज  का  भी निरक्षण किया आई खामियों को दुरुस्त करने की भी निर्देश दिए तो वहीं इसी दौरान NEET और JEE की परीक्षाओं पर चल रहे राजनीति बयानबाजी पर बोल उठे। उन्होंने इस दौरान कहा कि बच्चों के वर्ष को बर्बाद नही होने दिया जाएगा। परीक्षाएं कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सभी परिक्षएँ कराई जाएंगी। परीक्षाओं के दौरान छात्रों के कोविड 19 के टेस्ट कराएं जाएंगे यदि कोई संक्रमित निकलता है तब उस छात्र को कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा।

Back to top button