Big NewsHaridwarhighlight

हरिद्वार : कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद बिगड़ी डॉक्टरों समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों की तबीयत

corona vaccine

हरिद्वार : 16 जनवरी को देश भर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरु हुआ। इस अभियान के शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं इसके बाद कई स्वास्थ्यकर्मियों की तबीयत बिगड़ी। किसी को हल्का बुखार तो किसी को बदन दर्द की शिकायत हुई। किसी को सिरदर्द तो किसी को एलर्जी की शिकायत हुई हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी प्रकार के टीके लगने के बाद नॉर्मल है।

जी हां बता दें कि ऐसे कई मामले हरिद्वार से सामने आए है। बता दें कि हरिद्वार में पांच चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को हल्का बुखार, बदन दर्द और सिरदर्द की शिकायत आई, हालांकि अब सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हरिद्वार के सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि किसी भी तरह के टीके लगने के बाद हल्का बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द आदि की शिकायत आना स्वाभाविक है। इससे यह पता चलता है कि वैक्सीन की गुणवत्ता अच्छी और प्रभावी है। सिविल अस्पताल रुड़की में कोरोना का टीका लगने के बाद चिकित्सक समेत 10 स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार आया, हालांकि इसके अलावा कोई और दिक्कत नहीं आई है। यहां अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित 67 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें से रात के समय 10 को बुखार आया, जो रविवार दिन तक सामान्य हो गए। वैक्सीन सेंटर के सेशन साइट इंचार्ज डॉ. नितिश कुमार ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार आना सामान्य बात है।

Back to top button