Dehradunhighlight

हरदा का वार : बोले- भगत जी मेरे ट्वीट से लगी आपको मिर्ची, मैं जानता हूं आप दशरथ…

BANSIDHAR BHAGAT

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बीच चल रही जुबानी जंग से सब वाकिफ हैं। आए दिन दोनों एक दूसरे पर जुबानी वार करने का मौका नहीं छोड़ते। इस बार एक बार फिर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर हरीश रावत ने वार किया है। हरीश रावत ने फिर से सोशल मीडिया के जरिए भगत जी लिखकर हमला किया है। हरीश रावत ने दशरथ की बात करते हुए जमकर बंशीधर भगत पर वार किया। हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमला किया है।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि भगत जी, आपको मेरे ट्वीट से मिर्च कुछ ज्यादा ही लग गई है। आपने अपनी जग हंसाई वाले बयान के बाद एक दूसरा ऐसा बयान दे दिया, जिसको दोहराने का साहस आप में भी नहीं है। हां एक बात आप जरूर दोहराते हैं, घोटाले और स्टिंग। सरकार आपकी है घोटालों की जांच से तो आप इतना बचते हैं कि विधानसभा में मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर भी अमल करने का साहस आप में नहीं है। NH-74 व CBI की जहां से आपकी सरकार डर क्यों रही है? जहां तक स्टिंग का संदर्भ है स्टिंगबाज आप ही की पार्टी में विराजमान हैं, उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों और उनके कार्यालय का स्टिंग किया है, जांच रोकने के लिये तो आप कोर्ट में चले गये। मगर जनता की अदालत में जाने कि हिम्मत जुटाईये, जो मेरा तथाकथित स्टिंग किया गया है उसको भी बड़े-बड़े स्क्रीन पर दिखाइये और जो स्टिंगबाज का दूसरे मुख्यमंत्री का स्टिंग है उसको भी दिखाइये। वैसे मैं जानता हूं कि आप दशरथ का अभिनय करते हैं वास्तव में उनके महान गुण “प्राण जाए पर वचन न जाई” से आपका और आपकी पार्टी का कोई दूर-दूर तक भी वास्ता नहीं है।

Back to top button