
देहरादून : उत्तराखंड में सत्ता बदलने के साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है जहां हरक सिंह रावत ने सत्ता बदलने के बाद कहा है कि उनका संकल्प पूरा हो गया है जिसके सियासी गलियारों में अब कई तरह की के मायने निकाले जा रहे हैं मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की मांग को सीएम तीरथ सिंह रावत के द्वारा पूरा किए जाने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने संकल्प लिया था जो पूरा हो गया है।
हरक सिंह रावत का कहना है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर कई तरह की जांच भी की गई लेकिन तब उन्होंने कह दिया था कि वह महाभारत के अभिमन्यु नहीं है जो अंतिम द्वार पर मारे जाए। यानि कि हरक सिंह रावत ने संकेत दे दिए थे कि उन्हें चाहे कोई किसी तरीके से भी घेर ले वह अंत में बचना जानते हैं लेकिन हरक सिंह रावत में अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए संकल्प लिया था जो कि पूरा हो गया है। हालांकि कई लोग इसे इस रूप में भी ले रहे हैं कि हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच जो तनातनी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर चल रही थी क्या कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाने का संकल्प लिया था? जो पूरा हो गया है क्योंकि जब हरक सिंह रावत ने अपने बयान में इस बात को कहा कि उन्होंने संकल्प लिया था वह पूरा हो गया है लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया कि वह संकल्प था क्या जिस पर हरक सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि यह मीडिया को खुद समझ जाना चाहिए था कि उन्होंने क्या संकल्प लिया।