Nainital

हल्द्वानी पुलिस ने ढूंढे 22 लाख 53 हजार रुपये की कीमत के 208 मोबाइल, मालिकों को सौंपे

MOBILE RECOVER

हल्द्वानी :  पुलिस द्वारा बनाए गए मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। यही वजह है कि इस साल में अब तक 440 मोबाइल पुलिस ने रिकवर किए हैं। पुलिस को मोबाइल फोन खोने की लगभग 1200 शिकायतें मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज 22 लाख 53 हजार रुपये की कीमत के 208 मोबाईल पुलिस ने लोगों को दिए।

एसपी राजीव मोहन ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए नैनीताल पुलिस ने अलग सेल बनाया हुआ है। लिहाजा लोगों के मोबाइल खोने और गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल रिकवरी सेल बेहद एक्टिव तरीके से काम कर रहा है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें वापस किए जा रहे हैं।

Back to top button