
नैनीताल : मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अर्लट जारी किया है, तो वहीं नैनीताल जिले में भी मौसम ने करवट बदल ली है और ऊंच्चाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की शुरूवात हो गई है जिसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
नैनीताल में बर्फबारी से सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं और जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नैनीताल में पर्यटकों के साथ वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। बर्फबारी में हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है और वाहनों के डायवर्ट प्लान भी तैयार कर चुकी है।