Big NewsDehradun

बड़ी खबर : देहरादून में डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि, मार्च में सैंपल भेजे गए थे दिल्ली

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है। आए दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । वहीं बीते दिन 24 लोगों की मौत हुई है। इससे एक बार फिर से सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और चिंता बढ़ गई है । वहीं इस बीच बड़ी खबर देहरादून से है जहां डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है। जी हां आपको बता दें कि इसमें दो सैंपलों में यूके स्ट्रेन और एक में अन्य स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। जानकारी मिली है कि ये सैंपल मार्च महीने में एनसीडीसी दिल्ली जांच के लिए भेजे गए थे।

दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जो सैंपल भेजे थे उनमें डबल म्यूटेंट वायरस पाया गया है। ये कोरोना का नया स्ट्रेन है। उन्होंने बताया कि यह वायरस सामान्य वायरस से ज्यादा फैलता है। उन्होंने बताया कि नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद लोगों को और अधिक सतर्कता की जरुरत है।

Back to top button