highlightNational

चमोली तबाही पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

चमोली तबाही पर देश भर ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिक्रियाएं आई है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं चमोली आपदा के शिकार हुए लोगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपदा की इस घड़ी में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।

वहीं बता दें कि दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओ को मौके पर जाकर सहयोग करने का निर्देश दिया। आप प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान कल से घटनास्थल पर मौजूद है। आप पीड़ित परिवारों से लगातार संपर्क में है। वहीं आप उपाध्यक्ष और आप युवा मोर्चा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेगा औऱ घटना स्थल का जायजा लेगा। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।

Back to top button