Dehradun

देहरादून : गढ़ी कैंट इलाके में पेड़ से लटका मिला लापता व्यक्ति का शव, इससे था परेशान

देहरादून में डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। बता दें कि अधेड़ लापता हो गया ता जिसकी तलाश पुलिस समेत परिजनों ने की। जहां

About Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

पुलिस के मुताबिक राजेश रावत कालोनी निवासी परवीन नाम के युवक के परिजन थाने में पहुंचे। उन्होंने परवीन (40 वर्ष) पुत्र अमि चंद की गुमशुदगी की जानकारी दी। बताया कि वह रात से घर नहीं पहुंचे। उन्हें काफी तलाशा गया, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने लापता व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस में लगाया तो जानकारी मिली कि परवीन का फोन की लास्ट लोकेशन चौकी हाथीबड़कला क्षेत्र में है। इस पर उसकी तलाश की गई। वहीं पुलिस को तलाशी करने पर न्यू कैंट रोड से नया गांव जाने वाले रास्ते के बाईं तरफ खाले में झाड़ियों के बीच परवीन का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने तुरंत 108 को बुलासा और कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वर्तमान में बेरोजगार चल रहा था। वह काफी समय से अवसाद पर चल रहा था। इसके चलते उसने आत्महत्या की। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

Back to top button