National

दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

aap arvind kejriwal

दिल्ली में कर्फ्यू बढा़ दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। बता दें कि 18 अप्रैल से दिल्ली में शुरू हुआ लॉकडाउन 24 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन उससे पहले सीएम अरविंद केजरीवा ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अब दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महीने में दिल्ली के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है। अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी। आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1600 नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button