Big Newshighlight

उत्तराखंड में 4 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा, आज आए 3727 मामले

AAP UTTARAKHAND AAP UTTARAKHAND

 

देहरादून: उत्तराखंड में आज सोमवार को कोरोना का महा विस्फोट हुआ। बता दें कि आज मौतों का आकंड़ा भी डरा देने वाला है। आज सोमवार को प्रदेश में 3727 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 1270 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 400401 तक पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 7480 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के कुल एक्टिव केस 31310 एक्टिव केस रह गए हैं। अल्मोडा़ में 25, बागेश्वर में 101, चमोली में 159, चंपावत में 87, देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, पौड़ी गढ़वाल में 220, पिथौरागढ़ में 157, रूद्रप्रयाग में 259, टिहरी गढ़वाल में 99, उधम सिंह नगर में 252, उत्तरकाशी में 78 मामले सामने आए हैं।

Back to top button