Dehradun

राहत भरी खबर : उत्तराखंड में आज आए 1 हजार से भी कम मामले, 36 की मौत, 2062 हुए ठीक

Corona breakin news

देहरादून : उत्तराखंड में एक और जहां कोरोना का कहर कम हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस की बीमारी का कहर बढ़ने लगा है। अब बता दें कि आज प्रदेश भर से 9081 कोरोनात्रके नए मामले सामने आए हैं तो वहीं आज 36 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 2062 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में अब कुल 27216 एक्टिव केस हैं।

बता देगी आज अल्मोड़ा में 137, बागेश्वर में 42, चमोली में 93, चंपावत में 13, देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58, उत्तरकाशी में 28 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 330475 तक पहुंच गया है। वहीं अभी तक प्रदेश में कुल 6497 मौतें हो चुकी हैं।

Back to top button