Dehradunhighlight

कांग्रेस ने जमाया पेट्रोल पंपों के बाहर अड्डा, प्रदेश भर में बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन

Congress strike

देहरादून : आज शुक्रवार को कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों के बाहर अड्डा जमाया और लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस की सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतें कम थी और रसोई गैस भी लोगों को कम कीमतों पर मिल रही थी लेकिन केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम को बढ़ा रही है जिससे जनता परेशान है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि देहरादून में पेट्रोल पंपों के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Back to top button