
देहरादून : सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार को नई बसें खरीद मामले को लेकर घेरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसी ने नही सोचा था कि नई बसें चलने की बजाय खड़ी हो जाएंगी और घटिया क्वालिटी की बॉडी बसों में लगी है. कहा कि जीरो टाॉरलेन्स वाली सरकार का नारा देने वाली सरकार में बसों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है. आगे प्रीतम सिंह ने कहा कि 100 दिन के अंदर लोकायुक्त लाने वाली सरकार के 3 साल होने वाले हैं लेकिन लोकायुक्त नजर नहीं आया. प्रीतम ने पूरी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त बताया.
बसों के गेयर बॉक्स,पुर्जे खुल रहे हैं,हवा में हवाई जहाज के दरवाज़े खुल रहे हैं- विधायक
वहीं सदन में नियम 58 पर 150 बसों की खरीद पर चर्चा की गयी. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सदन में बयान देते हुए कहा कि बसों के गेयर बॉक्स,पुर्जे खुल रहे हैं, हवा में हवाई जहाज के दरवाज़े खुल रहे है, हवाई पट्टी में हवाई जहाज के टायर जाम हो रहे हैं. रोडवेज की नई बस पर्वतीय क्षेत्र में दौड़ी तो कही ऐसा ना हो बस की बॉडी कहीं ओर और यात्री कही ओर हो. धामी ने कहा कि सरकार में ये सब कुछ चल रहा है.