Dehradun

उत्तराखंड के सीएम ने सपरिवार सरकारी अस्पताल में कराई स्वस्थ जांच, आई ये रिपोर्ट

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उनके परिवार समेत जिनके साथ सीएम की बैठक थी उस सभी अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसमे उनकी पत्नी और बड़ी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं अभी बैठक में मौजूद अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम ने परिवार समेत सरकारी अस्पताल में अपनी जांच कराई।

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सपरिवार सरकारी अस्पताल दून अस्पताल में ईसीजी, ब्लड चेकअप औऱ अन्य कई जरूरी जांचें कराई। सीएम समेत पत्नी और बेटियों की सभी जांचें सामान्य पाई गई हैं जिससे सीएम समेत सीएम के परिवार और दून अस्पताल ने राहत की सांस ली। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून अस्पताल में कार्यरक कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। सीएम और उनके परिवार की ये जानकारी उनके पीआरओ दून अस्पताल महेंद्र भंडारी ने दी है। उन्होंने बताया कि सीएम और उनका पूरा परिवार एक दम स्वस्थ हैं।

Back to top button