Dehradunhighlight

ऋषिकेश AIIMS में दूसरा टीका लगा निदेशक प्रोफेसर रविकांत को, पहला लगा इनको

corona vaccine

आज देशभर में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरु हो चुकी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस विशाल अभियान की शुरुआत की जो की जारी है। उत्तराखंड में भी केंद्रों बूथों पर वैक्सीनेश का कार्य जारी है। वहीं बात करे ऋषिकेश की तो ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत सफाई कर्मी मीना को पहला टीका लगाकर हुई। दूसरा टीका निदेशक प्रोफेसर रविकांत को लगाया गया। इस दौरान सफाई कर्मी मीना ने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण को लेकर किसी के भी मन में किसी तरह की कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि एम्स ऋषिकेश में आयुष भवन को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। शनिवार को अभियान का शुभारंभ एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने रिबन काटकर किया।

बता दें कि ऋषिकेश एम्स निदेशक ने कहा कि सफाई कर्मचारी और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विशेष भूमिका निभा रहे हैं। चिकित्सालय में वार्ड के भीतर और बाहर इन्हें कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहती है। इसलिए टीकाकरण में पहला अधिकार इसी वर्ग के कर्मचारी को मिलना चाहिए, जिसके बाद सफाई कर्मचारी मीना को पहला टीका लगाया गया। दूसरा टीका निदेशक प्रोफेसर रवि कांत और तीसरा टीका डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता को लगाया गया। एम्स निदेशक ने पहला टीका लगवाने वाली सफाई कर्मचारी मीना को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

Back to top button