Dehradunhighlight

त्रिवेंद्र सरकार को चुनौती, हिम्मत है तो मस्जिदों-चर्चों का विकास और अधिग्रहित करके दिखाए

देहरादून : राज्य सरकार द्वारा वैष्णोंदेवी की तर्ज पर उत्तराखंड चार धामों सहित 51 मन्दिरों मे देवस्थानम बोर्ड का गठन कर चुकी है। जिसके विरोध में तीर्थपुरोहित सड़कों पर उत्तरे। कांग्रेस ने तीर्थपुरोहितों को समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं इस बोर्ड के गठन के बाद से ही विरोध के सुर तेज हो गये हैं. तो वहीं तीर्थपुरोहितों को एक और बड़े दिग्गज का समर्थन मिला है।

प्रवीण तोगड़िया ने दी सरकार को चुनौती

जी हां देहरादून पहुंचे अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस बोर्ड का विरोध किया और सरकार को चुनौती दी। उनकी मानें तो सरकार का काम मंदिर चलाना नहीं है यह सिर्फ विकास के नाम पर मंदिर की संपत्ति और आय हड़पने का प्रयास किया जा रहा है अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो इसके लिए पूरे देश मे संत समाज सहित आवाज उठाने का काम करेगी ।

हिम्मत है तो वह यहां की मस्जिदों और चर्चों को अधिग्रहित करके दिखाए

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एक्ट के मामले में हिंदूवादी नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार में हिम्मत है तो वह यहां की मस्जिदों और चर्चों को अधिग्रहित करके दिखाए। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि विकास के नाम पर क्या मंदिर ही हड़पे जाएंगे? चुटकी लेते हुए कहा कि यदि यह सब विकास के नाम पर हो रहा है तो मस्जिदों और चर्चों का भी विकास करके दिखाए सरकार।

Back to top button