Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: यहां पहाड़ी से गिरा बोल्डर, एक युवक की मौत

a young man died

मसूरी: मसूरी के सुवाखोली और बुरांशखंडा में बर्फबारी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं। सुवाखोली-बुरांशखंडा के बीच पहाड़ी से टूट कर आए बोल्डर की चपेट में आने देहरादून निवासी बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार गंभीर घायल हो गया।

दोंनो बाइक से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे। सुवखोली से सात किमी आगे अचानक पहाड़ी से टूट कर बोल्डर उनके ऊपर आ गिरा। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उप जिला अस्‍पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित किया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफेर कर दिया है।

Back to top button