
हरिद्वार : लक्सर में देर रात एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लक्सर प्रसाशन ने बहादरपुर गाँव को पूरी तरह सील कर दिया। गाँव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गाँव से निकलने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बन्द कर दिये गए। बहादरपुर खादर गांव एक तरह से प्रशासन की छावनी में तब्दील हो गया है।
लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि कल देर शाम बहादुरपुर गांव के एक व्यक्ति के रिपोर्ट कोरोना प्रोजेक्टिव आई, जिसके बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया। लक्सर उप जिला अधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया की पूरे गांव की आपूर्ति की व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। हर जरूर जरूरी सामान लोगों को डोर टू डोर उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे दूध फल सब्जी आटा चावल दाल जैसी हर जरूरी सामान लोगों को डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। हर व्यवस्था पुख्ता की गई है गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है।
बहादरपुर खादर गांव में न हीं तो कोई बाहर से आ सकेगा और ना ही कोई बाहर जा सकेगा। गांव में पुलिस विभाग के साथ साथ राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारियों ने डेरा डाल दिया है। गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। गांव में एक हेल्प कैंप लगाया गया है। इसमें 24 घंटे तीन लोगों की ड्यूटी रहेगी जिसके नंबर सभी को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे हर कोई अपनी सुविधानुसार सामान मंगा सके औऱ गांव में मीडिया के लिए भी प्रतिबंध लगाया गया है।