Big NewsPauri Garhwal

बड़ी खबर : गोपेश्वर से टिहरी जा रही NCC कैडेट्स से भरी बस पलटी

khabar ukkhabar ukश्रीनगर : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस और सरकार कई दावे कर रही है लेकिन वो फेल होते दिख रहे हैं.

जी हां एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से आई है. मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर से टिहरी जा रही NCC के कैडेट्स से भरी बस डेम साइड के सामने पलट गई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस औऱ लोगों ने रेस्कूय कर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि बस में 40 कैडेट्स सवार थे. अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

Back to top button