
राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है और इस बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को राज्य के डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की घोषणा की है। सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को काफी कुछ दिया है। उन्हें चालीस साल की उम्र में राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में से एक राजस्थान का डिप्टी सीएम पद दिया गया। इसके बावजूद पायलट बीजेपी की साजिश के शिकार हो गए हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। कांग्रेस आलाकमान ने पायलट से कहा था कि वो विधायक दल की बैठक में शामिल हों और उसके बाद उनसे कोई बात की जाएगी लेकिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में नहीं पहुंचे। इसके बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया और इसके साथ ही उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।