highlightNational

बड़ी खबर : 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मौतें, 3 लाख 11 हजार नए मामले

3 lakh 62 thousand new cases

नई दिल्ली: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी नए मामलों का आंकड़ा कम होता है तो कभी मौत का आंकड़ा बढ़ जाता है. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी हर दिन चार हजार के करीब बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 311,170 नए कोरोना केस आए और 4077 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,62,437 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

यानी कि 55,344 एक्टिव केस कम हुए हैं. 15 मई तक देशभर में 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख 33 हजार 232 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 31.48 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से ज्यादा है.

Back to top button