Haridwarhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : महिला डॉक्टर समेत दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

ayodhaya ram mandirहरिद्वार : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन शनिवार को उत्तराखंड में सामने आए मामले ने हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार को उत्तराखंड में 501 मामले आए जिसमे सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल से आए। संक्रमित मामलों ने एक दिन में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। शनिवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बागेश्वर जिले में 10 सेना के जवान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।  वहीं आज खबर है कि रविवार को हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। जानकारी मिली है कि रविवार को सिविल हॉस्पिटल की एक महिला चिकित्सक और भगवानपुर के दो पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि हरिद्वार में पहले भी पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। शनिवार को ऊधमसिंह नगर में 171, हरिद्वार में 172, नैनीताल में 85, देहरादून जिले में 38 संक्रमित मामले आए।

Back to top button