Big NewsHaridwarhighlight

बड़ी खबर : रुड़की IIT में नई लहर का कहर, 71 में कोरोना की पुष्टि

हरिद्वार : बीते दिन उत्तराखंड में कुल 2679 मामले आए जिसमे से 634 कोरोना मरीज हरिद्वार में मिले। रुड़की आईआईटी में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 71 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिनमे कई छात्र शामिल हैं। इससे पहले भी कई छात्रों और स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के नौ और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कई संत भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एमपी के एक महामंडलेश्वर की पहले ही मौत हो चुकी है जिसके बाद कई अखाड़ों ने कुंभ समाप्त का ऐलान किया लेकिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने साफ किया कि कुंभ 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। हरिद्वार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कुंभ के कारण संक्रमण तेजी से फैला है। लगातार मामले बढ़ रहे हैं। सैंपलिंग ज्यादा हो रही है।

Back to top button