Big NewsDehradun

बड़ी खबर : देहरादून में कोरोना विस्फोट, उत्तराखंड में आए कुल इतने मामले, 4 की मौत

Corona breaking

देहरादून : उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आज बुधवार को उत्तराखंड में 293 मामले आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरपा है। दून में 171 मामले आए हैं। वहीं 293 मामले आने के बाद उत्तराखंड में कुल मरीजों का आंकड़ा 100411 तक जा पहुंचा है। वहीं आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई जिसके बाद प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 1717 तक जा पहुंची है। हालाकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी।

आपको बता दें आज देहरादून में 171 मामले,  अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 1,चमोली में 2,चंपावत में 0,हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, पौड़ीगढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 2, उधमसिंह नगर में 16 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आए हैं।

Back to top button