Big NewsDehradun

उत्तराखंड से दुखद खबर : बद्रीनाथ हाईवे में दर्दनाक सड़क हादसा, होमगार्ड समेत 5 की मौत

badrinath road accident

देहरादून : रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा बेहद दर्दनाक था। तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है।  बता दें कि हादसा रविवार दोपहर को हुआ। बद्रीनाथ हाईवे में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमे होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है। कार के खाई में गिरने से परखच्चे हो गए। शव की हालत बेहद खराब है। देखकर मन विचलित हो सकता है। वहीं बता दें कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी मिली है कि कार सवार सभी लोग श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑलवेदर रोड परियोजना में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण के लिए जगह-जगह कटिंग की गई है जो हादसों का एक कारण है।ये यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

Back to top button