Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में 13 IPS के तबादले, मणिकांत मिश्रा को इस जिले की सौंपी कमान

transfer in uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर से 13 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। इस तबादले में कई जिले के एसपी और एसएसपी बदले गए। बता दें कि आईपीएस सुनील मीणा को नैनीताल एसएसपी से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक बनाया गया है तो वहीं आईपीएस प्रीति प्रदर्शनी को पिथौरागढ़ से एसएसपी नैनीताल बनाया गया है। इसी के साथ सुखबीर सिंह को सेनानायक 46 वाहिनी पीएसी से हटाकर एसपी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं रामचंद्र राजगुरु को 40वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। आपको बता दें कि प्रह्लाद नारायण मीणा  से अल्मोड़ा एसएसपी से हटाकर एसपी हल्द्वानी बनाया गया है। वहीं आयुष अग्रवाल से एसपी ट्रैफिक, हरिद्वार की जिम्मेदारी वापस लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया है। वहीं उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट को एसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंकज भट्ट की जगह बागेश्वर एसपी मणिकांत मिश्रा को उत्तरकाशी एसपी बनाया गया है। वहीं अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की जिम्मेदारी और नवनीत सिंह भुल्लर को सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ आईजी अमित सिन्हा को पुलिस पुलिस आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजी वी मुरुगेशन को साइबर अपराध एवं एसटीएफ के साथ-साथ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही आईजी एपी अंशुमन को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Back to top button