Dehradunhighlight

सोशल मीडिया से मैदान तक जंग : कैबिनेट मंत्री से खुली बहस के लिए आज देहरादून पहुंचेंगे मनीष सिसोदिया

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia in kashipur

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की सोशल मीडिया और पत्र-पत्र जंग किसी से छुपी नहीं है। हर और इसकी चर्चा है। विपक्ष भी इस बीच भाजपा सरकार पर हमला कर रहा है। प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्षव ने भाजपा पर जमकर हमला कर रही है तो वहीं आप भी उत्तराखंड की भाजपा सरकार को चैलेंड कर घेेरे है। बता दें कि बीते दिन मनीष सिसौदिया ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर त्रिवेंद्र सरकार के काम काज और दिल्ली मॉडल और दिल्ली के स्कूल शिक्षा पर खुली बहस का न्यौता दिया था। इसी बहस के लिए आज रविवार को मनीष सिसौदिया देहरादून पहुंचेंगे।

बता दें कि खुली बहस का न्यौता त्रिवेंद्र सरकार को 4 जनवरी के लिए दिया था। खुली बहस के लिए मनीष सिसौदिया ने मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर 4 जनवरी को त्रिवेंद्र बनाम केजरीवाल मॉडल पर खुली बहस का निमंत्रण दिया है। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी उपाध्यक्ष रजिया बेग और प्रवक्ता संजय भट्ट, राकेश काला ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पांच कामों पर चर्चा के लिए तीन जनवरी को सिसोदिया देहरादून आएंगे। चार जनवरी को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में खुली बहस के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को निमंत्रण दिया है। 6 जनवरी को दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

Back to top button