Entertainment

‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा है सबसे चहेता शो!

KAPIL SHARMA SHOWसोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे प्रसिद्ध और चहेता शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। जी हां खबर है कि कपिल शर्मा शो बंद होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो फरवरी के दूसरे हफ्ते में बंद हो सकता है। वेबसाइट से बातचीत में एक सोर्स ने बताया कि खबरें चल रही थीं कि शो में थोड़ा और सुधार किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। कपिल का शो कई वजहों से लोगों का चहेता शो बना हुआ है। फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए ऑडियंस को नहीं बुलाया जा रहा है और क्योंकि महामारी की ही वजह से अभी थिएटर में फिल्में भी रिलीज़ नहीं हो पा रहीं इसलिए सेलेब्स भी फिल्म का प्रमोशन करने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने ये महसूस किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद करन देना चाहिए। जब हालात नॉर्मल हो जाएंगे तब इसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा’।

Back to top button