Chamolihighlight

By-Election News : बदरीनाथ उपचुनाव के लिए रवाना हुई 193 पोलिंग पार्टियां, कल होने हैं मतदान

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। बता दें कल यानी 10 जुलाई को बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं।

बदरीनाथ उपचुनाव के लिए रवाना हुई 193 पोलिंग पार्टियां

मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से बद्रीनाथ विधानसभा की 193 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए दूरस्थ मतदान स्थलों की 17 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को ही चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया था. जो सकुशल पहुंच गई हैं. बता दें बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 210 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

अधिकारियों को दिए भ्रमण के निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर बनाए गए जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को भी उनके अधिकारिता में आने वाले पोलिंग बूथों पर जाने वाली पार्टियों के पहुंचने की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने और उनको आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button