National

Election 2024: अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो क्या इन चुनावों में डाल पाएंगे वोट? जानिए नियम

चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव होंगे। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। 4 जून को एक साथ पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।

इस चुनाव में 1.8 करोड़ युवा वोटर्स

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि जो युवा चुनाव से ठीक पहले 18 साल के होने वाले हैं, क्या वो इस चुनाव 2024 में वोट डाल पाएंगे या नहीं? आइये जानते हैं।

1 अप्रैल 2024 तक 18 साल का होना जरूरी

चुनाव आयोग ने बताया कि जो भी युवा 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे, वो इस चुनाव में वोट डाल सकेंगे। आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। वहीं 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख है और 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं। इल चुनाव में 48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता है। 88.4 लाख फिजिकली हैंडीकैप्ड वोटर्स हैं। 19.1 लाख नौकरी करने वाले मतदाता हैं और 2.18 लाख मतदाता केंद्रीय कर्मचारी हैं।

Back to top button