
उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों को लेकर 167 नए अफसरों की तैनाती की गई है। प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में SIR के मद्देनजर 167 अतरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की नियुक्ति की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने की अधिसूचना जारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्तमान में प्रदेश में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम स्तर के 70 ईआरओ और तहसीलदार स्तर के 268 एईआरओ तैनात हैं। इसके अतरिक्त 167 नए एईआरओ की नियुक्ति के बाद प्रदेश में 435 एईआरओ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण और इसकी तैयारियों को सम्पादित करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त 167 अतरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिर्फ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रुप से खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी,सहायक नगर आयुक्त,चकबन्दी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: SIR की तैयारियां तेज: CEO ने दिए हेल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत के समाधान के निर्देश
मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने के दिए निर्देश
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर ”बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईआरओ और एईआरओ इस अभियान में बीएलओ द्वारा किए जा रहे आउटरीच अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
जिलेवार तैनात नए AERO की सूची
उत्तरकाशी- 11
चमोली- 20
रुद्रप्रयाग-08
टिहरी गढ़वाल- 12
देहरादून- 13
हरिद्वार-19
पौड़ी गढ़वाल- 20
पिथौरागढ़- 14
बोगश्वर- 03
अल्मोड़ा- 12
चम्पावत- 06
नैनीताल- 11
ऊधमसिंह नगर- 18