highlightPauri Garhwal

श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग पर दरकती पहाड़ी का LIVE वीडियो, घंटों से लगा लंबा जाम, यात्री परेशान

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में बीती रात से कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। बादल फटने से उत्तरकाशी में तीन मौते हो चुकी है। वहीं अन्य पहाड़ी जिलों में भी  हाल बेहाल है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। अधिकारियों को अलर्ट करने के बाद भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल-रुद्रप्रयाग मार्ग का है जहां लगातार मलबा गिर रहा है औऱ मलबा गिरने से घंटों से लंबा जाम लगा हुआ है। आप देख सकते हैं कि कैसे यात्रियों की जान खतरे में है। लंबा जाम कई घंटों से लगा हुआ है लेकिन कई देर बाद भी मौके पर प्रशासन के जिम्मेदारी अधिकारी नहीं पहुंचे जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यात्री कई घंटों से परेशान है। श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जाते हुए रुद्रप्रयाग से करीबन 5-6 किलोमीटर पहले मलबा आने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खुला है। लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष हैं।

Back to top button